राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan GK ) - 01 By StudyCircle247 | बृहद राजस्थान सामान्य ज्ञान संकलन की ओर अग्रसर।


1. गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य का भाग कहलाता है?

Ans. – भोराठ का पठार।

2. राजस्थान के पूर्णतया वनस्पति रहित क्षेत्र ?

Ans. – समगॉव (जैसलमेर)

3. रेगिस्तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्या कहते है ?

Ans. – धोरे।

4. अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी कौन सी है?

Ans. – सेर ( 1597 मीटर )

5. राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ?

Ans. – झालावाड।

6. राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ?

Ans. – माउन्ट आबू (सिरोही)

7. राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?

Ans. – फलोदी (जोधपुर)

8. राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है?

Ans. – चूरू।

9. राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ?

Ans. – माउन्ट आबू।

10. राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है?


Ans. – श्रीगंगानगर।

Question Of The Day -

राजस्थान का सर्वाधिक बंजर भूमि वाला जिला कोनसा है ?

★ संकलन में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए कृपया आप भी हमें 9098638868 पर राजस्थान सामान्य ज्ञान भेजें अथवा Total.Study.Help@gmail.com पर मेल करें। ★

Comments

Post a Comment